संदेश

भारत में किस कानून के तहत TikTok और दूसरे चाइनीस ऐप्स पर लगा बैन

चित्र
भारत में किस कानून के तहत TikTok और  दूसरे चाइनीस ऐप्स पर लगा बैन कम्युनिस्ट चाइना कंज्यूमर और इंटरप्राइज टेक्नोलॉजी कंपनियों के जरिए जासूसी करने के लिए कुख्यात है। एक दूसरे के सहयोगी के रुप में चाइनीज सरकार और इस तरह की टेक कंपनियां अब तक संदेह का लाभ उठाती रही हैं। अब जब चाइना का विस्तारवादी चेहरा खुलकर सामने आ गया है तो भारत सरकार ने भी की चाइनीज टेक मुक्त भारत बनाने के लिए कमर कस लिया है। इस प्रतिबंध के जरिए सरकार का  क्या है संदेश ? भारत अपने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करते हुए चाइना को वहां चोट पहुंचाना चाहता है जहां उसको सबसे ज्यादा दर्द पहुंचता है। इन चाइनीज ऐप के लिए भारत एक बड़ा बाजार है जहां ये से अरबों डॉलर कमाया करती हैं। अब ऐसा नहीं हो पायेगा।   भारत में किस कानून के तहत लगा ये बैन ?   इंफार्मेशन टेक्वनोलॉजी मिनिस्ट्ररी ने इन ऐप्स पर इंफार्मेशन टेक्वनोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69A और इंफार्मेशन टेक्वनोलॉजी रूल्स के तहत प्रतिबंध लगाए हैं।   क्या केवल टिकटॉक पर लगा है प्रतिबंध ? यह प्रतिबंध केवल टिकटॉक पर नही्ं लगा है। 59 चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है।

साइबर क्राइम की ऑनलाइन करें शिकायत

चित्र
साइबर क्राइम की ऑनलाइन करें शिकायत , गृह  मंत्रालय की देखरेख में होगी केस की जांच   साइबर अपराध होने पर शिकायत करने के लिए पुलिस के पास चक्कर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत।   अगर किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो उसको शिकायत करने के लिए पुलिस के पास चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। साइबर अपराध की अब ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने cybercrime.gov.in वेबसाइट लॉन्च की है। इसे साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल नाम दिया गया है। इसमें साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वेबसाइट पर साइबर अपराध , ठगी , चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप जैसी घटनाओं की शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। अपराध की ऑनलाइन शिकायत के बाद गृह मंत्रालय से मामला जांच के लिए प्रदेश पुलिस को भेजा जाएगा।   साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल क्या है ? साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल एक ऐसा रिपोर्टिंग पोर्टल है जो कि भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम को रोकने और इस पर लगाम लगाने के लिए एक अहम् कदम उठाया है जो पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को ऑनलाइन साइबर क्राइम से सम्बंधित अपराधों की शिकायत दर्ज