धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है



धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है


धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है

धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों का एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है। सरकार यह धारा तब लागू करती है जब लोगों के इकट्ठा होने से कोई खतरा हो सकता है।

 

1.    क्या है धारा-144 और कब लगाई जाती है ?

सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

 

2.   कब तक लग सकती है धारा 144?


धारा-144 को 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं लगाया जा सकता है। अगर राज्य सरकार को लगता है कि इंसानी जीवन को खतरा टालने या फिर किसी दंगे को टालने के लिए इसकी जरूरत है तो इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस स्थिति में भी धारा-144 लगने की शुरुआती तारीख से छह महीने से ज्यादा समय तक इसे नहीं लगाया जा सकता है।

धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है

3    सजा का प्रावधान

  गैर कानूनी तरीके से जमा होने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।


4    धारा-144 और कर्फ्यू के बीच फर्क


ध्यान रहे कि सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है। कर्फ्यू बहुत ही खराब हालत में लगाया जाता है। उस स्थिति में लोगों को एक खास समय या अवधि तक अपने घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया जाता है। मार्केट, स्कूल, कॉलेज आधि को बंद करने का आदेश दिया जाता है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है।

 



धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है


 

 

अगर आप अपनी कानूनी समास्‍या का समाधान ढूंढ रहे है

इंटरनेट या सोशल मीडिया एक एडवोकेट/वकील नही है न ही आप है। अपने कानूनी समास्‍या के बारे में एक वास्‍तविक एडवोकेट/वकील से जरूर  संपर्क करे

 

अगर आपका उपरोक्‍त लेख से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये. और इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करें , कानूनी सहायता - न्याय और विधि (Legal Aid - Justice and Law) को Follow करते रहे  , जिससे आपको हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार मिलती रहे.

 

By ….

Ashok Kumar Singh, Advocate

      (Criminal & Accident Claim)  



धारा 144 सीआरपीसी क्यों लागू किया जाता है

 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर क्राइम की ऑनलाइन करें शिकायत

चेक बाउंस होने पर क्या करें: जानिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अंतर्गत एन0आई एक्‍ट 138

कपल कोर्ट मैरिज कैसे करें ? How to do couple court marriage?